बदायूं, दिसम्बर 5 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की रफ्तार तेज हो गई है। प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे इस महत्त्वपूर्ण अभियान के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं और फिर एसआईआर फार्म को भरवाकर जमा करा रहे हैं। पूरा प्रशासनिक अमला लग गया है। हेल्प डेस्क खोलकर वोटरों का सहयोग किया जा रहा है। वहीं जिन-जिन बीएलओ और सुपरवाइजरों का कार्य पूरा हो रहा है उनको सम्मानित किया जा रहा है। गुरुवार को जनपद में एसआईआर का कार्य तेजी से जारी रहा है। जनपद की पांच तहसील और 15 ब्लाक व 21 निकायों में 24 लाख 22 हजार 780 मतदाता हैं। जिनका विशेष गहन पुनिरीक्षण कार्य चल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार राय व उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वैभव शर्मा अभियान...