अमरोहा, दिसम्बर 4 -- जिले में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में तेजी आ गई है। सभी मतदाताओं को फार्म वितरित करने का काम लगभग पूरा हो गया है। वितरित फार्म भराकर कलेक्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं 92.92 प्रतिशत फार्म डिजिटाइज्ड हो गए हैं। अधिकारियों ने शेष फार्मों को डिजिटाइज्ड करने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले में कुल 13 लाख 70 हजार 375 मतदाता हैं। बुधवार शाम चार बजे तक 92.92 प्रतिशत एसआईआर फार्म डिजिटाइज हो चुके हैं। 1273401 आईआरएस फॉर्म डिजिटाइज हो चुके हैं। विधानसभा आंकड़ों के अनुसार मंडी धनौरा तहसील में 86.62 प्रतिशत, नौगावां सादात तहसील में 98.53 प्रतिशत, अमरोहा तहसील में 93.18 प्रतिशत, हसनपुर तहसील में 93.61 प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइज हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...