शामली, नवम्बर 27 -- नगर पालिका में बुधवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। चेयरमैन ने सभासदों और बीएलओ के रूप में कार्यरत कर्मचारियों से एसआईआर कार्य को पूरी ईमानदारी व समय से पूरा कराने में सहयोग देने की अपील की। चेयरमैन संगल ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष पुनरीक्षण का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इसी क्रम में नगर में एसआईआर कार्य चल रहा है, जिसे बिना किसी भेदभाव और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतांत्रिक प्रक्रिया का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसमें प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। नागरिकों को 2003 की मतदाता सूची में दर्ज अपन...