पूर्णिया, अगस्त 14 -- धमदाहा, एक संवाददाता। मतदाता गहन पुनरीक्षण के द्वितीय चरण के कार्य करने के दौरान एक बीएलओ अचानक बेहोश होकर गिर गए। अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा के बूथ संख्या 100 धमदाहा उत्तर भाग के बीएलओ कमलजीत सिंह सोढ़ी दिन के चार बजे कार्य करने के दौरान अचानक बेहोश हो गए। इस दौरान उनके मुंह से झाग भी निकल गया। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग उसे आनन- फानन में अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया हैं। वे मध्य विद्यालय धमदाहा में पदस्थापित हैं। फिलहाल मतदाता गहन पुनरीक्षण के रूप में कार्य कर रहे हैं। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है। फिलहाल उस क्षेत्र में सहायक भी कार्य पर लगे हुए हैं। ...