मेरठ, नवम्बर 16 -- सरधना। चुनाव आयोग द्वारा संचालित विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की धीमी गति पर विधायक अतुल प्रधान ने सवाल उठाए हैं। शनिवार शाम तहसील सभागार में आयोजित हुई समीक्षा बैठक में विधायक ने ये सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका फार्म दस दिन बाद प्राप्त हुआ, जिससे बड़ी संख्या में लोग इस प्रक्रिया से वंचित हो सकते हैं। विधायक ने कहा कि यह देरी मतदाता सूची संशोधन कार्य में मौजूद कर्मियों की लापरवाही उजागर करती है। अतुल प्रधान ने समयबद्ध सत्यापन की मांग की ताकि कोई भी नागरिक निर्वाचन प्रक्रिया से बाहर न रह जाए। उधर, एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने बताया कि एसआईआर कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण एक संवेदनशील कार्य है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में तहसीलदार ज्यो...