बदायूं, दिसम्बर 8 -- बदायूं, संवाददाता। जनपद में मतदान सूची को तैयार करने के लिए एसआइआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान तेज हो गया है, बीएलओ सूची को सटीक तैयार करने सुबह से शाम तक बिना रुके कार्य करने में जुटे हुए हैं, प्रशासन का विशेष अभियान जिले भर में चलाया गया। इसमें डीएम से लेकर बीएलओ तक अधिकारी-कर्मचारी कार्य में लगे। जिसके बाद रफ्तार मिली है। मगर एसआईआर कार्य में चार 2003 की सूची अडंगा बन रही है इसलिए तमाम लोग एसआईआर फार्म नहीं भर पा रहे हैं। वहीं चार लाख से अधिक लोग ऐसे निकले हैं जो फार्म रिसीव करने को नहीं मिल रहे हैं। ऐसे लोग या स्वर्ग सिधार चुके हैं या फिर कहीं अन्य शिफ्ट हो गए हैं या फिर मौके पर हैं ही नहीं। रविवार को जिले में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान विशेष तौर पर चलाया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वैभव शर्म...