औरैया, नवम्बर 8 -- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को तहसील सभागार बिधूना में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि वृहद कार्य में अपनी जिम्मेदारी को एकाग्रता के साथ अंजाम दें ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। डीएम ने निर्देश दिया कि सुपरवाइजर बीएलओ के कार्य की घर-घर जाकर मॉनिटरिंग करें और मतदाता बनने, मृतक या गलत मतदाताओं को सूची से हटाने की प्रक्रिया आमजन को विस्तार से समझाएं। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ एप इंस्टॉल कर नियमानुसार कार्यवाही करें और निर्धारित प्रपत्र को घर-घर वितरित करें। प्रत्येक मकान के दरवाजे पर तिथि सहित चाक से प्रविष्टि अंकित करें ताकि किसी प्रकार की भूल न हो। डीएम ने कहा कि बीएलओ वितरण के एक सप्ताह बाद भरे गए प्रपत्र की प्रति प्राप्त करें और यह सु...