नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज के नगराम में एसआईआर की प्रक्रिया पूरी कर रहे बीएलओ पर हमले की घटना से प्रशासन-पुलिस के अधिकारी स्तब्ध हैं। अब प्रशासन की ओर से पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि बीएलओ के साथ सुरक्षाकर्मियों को भेजें। सादी वर्दी में महिला और पुरुष सिपाही साथ रहेंगे। विशेष रूप से महिला बीएलओ की सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा गया है। एसडीएम मोहनलालगंज पवन पटेल ने पुलिस को निर्देश दिया है कि एसआईआर के लिए जाने वाली बीएलओ के साथ महिला पुलिस सादी वर्दी में रहे। साथ ही आसपास की पिकेट और क्यूआरटी टीम भी सतर्क रहे ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो। वहीं, सूत्रों के अनुसार इसी निर्देश को पूरे शहर में लागू किया जा सकता है। गुरुवार को नगराम के सलेमपुर अचाका गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में एसआईआर फॉर्म भरने पर...