शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- एसआईआर कंट्रोल रूम में 29 नवंबर को हुए विवाद मामले में अब नया मोड़ आ गया है। घटना के दो दिन बाद कंट्रोल रूम प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। यह वही मामला है जिसमें घटना वाले दिन सहायक अध्यापक अखिलेश ने भी शिक्षामित्र पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मारपीट करने का आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। पुष्पेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि वह कंट्रोल रूम में मौजूद थे, तभी अखिलेश कुमार ड्यूटी छोड़कर मोबाइल देखते बैठे थे। केंद्र की जानकारी पूछने पर वे गाली-गलौज करने लगे और बाद में 10-15 लोगों के साथ आकर कार्यालय के गेट पर घेराबंदी करते हुए मारपीट व धमकी दी। कोतवाल रवि करन बताया कि मामले में दोनों पक्षों के आरोपों को संज्ञान में...