किशनगंज, अगस्त 20 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि एआईएमआईएम ने मंगलवार को किशनगंज शहर के टाउन हॉल के सामने विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) और अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर केंद औऱ राज्य सरकार पर कई जनविरोधी आरोप लगया। धरना प्रदर्शन के बाद पार्टी ने निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंपकर कई गंभीर मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया। धरना-प्रदर्शन में एआईएमआईएम के पार्टी पदाधिकारियों के अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। जिसमें एआईएमआईएम प्रदेश कोषाध्यक्ष इशहाक आलम, कार्यकारी जिलाध्यक्ष नसीम, जिला महासचिव गुलाम मुक्तदा, युवा जिला अध्यक्ष शम्स आगाज, सामाजिक कार्यकर्ता एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. बरकतुल्लाह आदि मौजूद थे। एआईएमआईएम के वक्ताओं ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार के दबाव में निर्वा...