जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- साझा नागरिक मंच ने सोमवार को साकची गोलचक्कर पर एसआईआर और वोट चोरी के खिलाफ नुक्कड़ सभा की। मंच का आरोप है कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में गड़बड़ी कर गरीब और मेहनतकश तबके के नाम बड़े पैमाने पर हटाए जा रहे हैं, जिससे उन्हें वोटाधिकार से वंचित किया जा रहा है। सभा में वक्ताओं ने कहा कि बिहार में 65 लाख लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया जाना लोकतंत्र पर हमला है। आयोग द्वारा मांगे गए दस्तावेज में आधार और राशन कार्ड को शामिल न करना गरीबों के खिलाफ साजिश थी, हालांकि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद आधार जोड़ा गया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार और चुनाव आयोग संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं। साझा नागरिक मंच ने दो प्रमुख मांगें रखीं। पहली, एसआईआर प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगे और दूसरी, चुनाव आयोग का गठ...