हरदोई, दिसम्बर 27 -- हरदोई। अपनी बेबाक बयानों के लिए चर्चित गोपामऊ भाजपा विधायक श्यामप्रकाश ने एसआईआर और पंचायत मतदाता सूची को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना कि दोनों में एक साथ और जल्दबाजी में संसोधन कार्य किया गया है। विधायक ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा है कि एसआईआर और पंचायत मतदाता सूची दोनों पर एक साथ और जल्दबाजी में संसोधन कार्य होने से गांव के लोगों में बहुत बड़ा कंफ्यूजन है। क्या यह निर्वाचन आयोग और संबंधित अधिकारियों की बहुत बड़ी अनुभवहीनता और मूर्खता नही हैं??। विधायक की इस पोस्ट पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं। फैसल जमीर लिखते हैं कि ग्राम पंचायत राभा में सभी बीएलओ और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के सहयोग से दोनों सूचियां अभी तक सही हैं। अपवाद छोड़ कर। आनंद रस्तोगी विधायक की पोस्ट पर लिखते हैं कि जब ज़मीनी हकीकत समझे बिना फैसले लिए ज...