अमरोहा, नवम्बर 7 -- अमरोहा। जमीयत उलमा-ए-हिन्द की बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और वक्फ अधिनियम-2025, उम्मीद पोर्टल को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष हजरत मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी ने जागरुकता पर जोर दिया। बुधवार रात जामा मस्जिद में आयोजित बैठक में बोलते हुए मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी ने कहा कि उम्मीद पोर्टल पर पंजीकरण को लेकर जमीयत ने शुरू से ही आपत्ति जताई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। इसलिए सभी वक्फ मुतवल्लियों, वक्फ संस्थाओं और जिम्मेदार व्यक्तियों से अपील है कि वह अपनी वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण उम्मीद पोर्टल पर समय पर पूरा करें, ताकि किसी भी कानूनी या प्रशासनिक नुकसान से बचा जा सके। इसके साथ ही एसआईआर को लेकर उन्होंने विशेष सावधानी बरतने और जागरुक रहने की अपील की। युवाओं से कहा कि जागरुकत...