महाराजगंज, नवम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगरपालिका महराजगंज के सिविल लाइन स्थित मदरसा जामिया रजविया नुरुल उलूम परिसर में तंजीमुल मकातिब महराजगंज के बैनर तले एसआईआर एवं उम्मीद पोर्टल से सम्बंधित जागरूकता बैठक हुई। इस दौरान अध्यापक हाजी सैफुद्दुजा ने उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपतियों का रजिस्ट्रेशन कराए जाने को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोग अपने वक्फ संपति का पंजीकरण सरकार द्वारा जारी किए गए उम्मीद पोर्टल पर 4 दिसंबर से पहले प्रत्येक दशा में करा लें। कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश में 22 साल बाद एसआईआर कराया जा रहा है। बीएलओ जो गणना फॉर्म लेकर आएंगे, उसमें वोटर का नाम, मतदाता पहचान पत्र कार्ड नंबर, भाग संख्या, क्रम संख्या, विधानसभा का नाम, राज्य का विवरण और फोटो पहले से भरा होगा। ऐसे में एसआईआर कार्य में दिल...