भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद शुक्रवार को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान घर-घर सर्वेक्षण के दौरान 2,44,612 वोटरों के नाम काटे गए। ये वोटर मृत हो गए थे या स्थल से पलायन कर गए थे। इनमें कुछ ऐसे वोटर भी थे, जिनका नाम दूसरे बूथ पर भी पाया गया। विशेष गहन पुनरीक्षण में 62,852 मतदाता मृत मिले। 1,25,688 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित मिले। जबकि 26,566 मतदाताओं की दोहरी प्रविष्टि वोटर लिस्ट में पाई गई। उन्होंने बताया कि 29,494 मतदाताओं ने ईआर फॉर्म वापस नहीं किया है। वर्ष 2003 में हुए विशेष गहन पुनरीक्षण में 10,01,325 मतदाता जिले में मिले थे। पुनरीक्षण का आंकड़ा चौंकाने वाला है। 18 वर्ष के नये मतदाताओं की संख्या में 4,078 कमी आई है। ये वोटर पलायित हो चुके है...