मैनपुरी, नवम्बर 24 -- नगर के रेलवे क्रॉसिंग के निकट स्थित भाजपा कार्यालय पर सोमवार को बैठक क्षेत्रीय मंत्री विनोद चौधरी ने बैठक की। क्षेत्रीय मंत्री ने कहा कि इन दिनों विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इस अभियान में मतदाताओं ने अपने पत्रक भरकर स्थानीय बीएलओ को दिए हैं। बीएलओ द्वारा पत्रकों और उनमें दर्ज सूचनाओं को चुनाव आयोग की बीएलओ एप पर अपलोड किया जाना है। इसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह एसआईआर मे बीएलओ का सहयोग करें और अभियान पर पूरी तरह से नजर रखें। क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोई भी चुनाव हो पार्टी का जमीनी स्तर का कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है। भाजपा मे एक मामूली कार्यकर्ता मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री भी बन सकता है। भाजपा अन्य पार्टियों की तरह से परिवार वाद की राजनीति नहीं करती। ...