मैनपुरी, नवम्बर 8 -- मैनपुरी। मतदाता गहन पुनरीक्षण एसआईआर शुरू हो गया है। भाजपा इस कार्यक्रम में बीएलओ का सहयोग करेगी। शुक्रवार को मैनपुरी विधानसभा की बैठक पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में पहुंचे जिला प्रभारी अनिल चौधरी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि एसआईआर महत्वपूर्ण अभियान है। इस अभियान में सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने मंडल अध्यक्षों से कहा कि सभी लोग इस अभियान में जुटें और जिला प्रभारी द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका पालन करें। बीएलओ घर-घर मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए पहुंच रहे हैं। कार्यकर्ता बीएलओ के संपर्क में रहें। नए वोटरों को भी मतदाता सूची से जोड़ने के लिए फार्म भरवाएं। कार्यशाला को पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदत्त भदौरिया, पूर्व क्षेत्रीय मंत्री राहुल राठौर ने भी...