मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- एसआईआर के तहत मतदाता बनने के लिए युवाओं में सबसे ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। राजनीतिक दलों के अलावा जनप्रतिनिधि भी ग्रामीणों को जागरूक करने में जुट गए हैं। एसआईआर को लेकर भाजपा और कांग्रेस प्रतिनिधियों ने मतदाताओं को जागरुक कर मतदाता बनने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही ग्राम प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधि भी इस अभियान में जुट गए हैं। इसी क्रम में अदलपुर सलारपुर और इसके निकटवर्ती गांव बुढनपुर में प्रधान प्रतिनिधि चौधरी अयूब अली ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चला रखा है। चौधरी अयूब अली प्रतिदिन 12 से 15 मतदाताओं को चौपाल में संबोधित कर मत बनवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और एसआईआर के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...