देवरिया, नवम्बर 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। भाजपा के एसआईआर अभियान के जिम्मेदार पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक शनिवार को औचा चौरी स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। इसमें भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष साकेत सिंह सोनू ने कहा कि कार्यकर्ता एसआईआर अभियान में तेजी लाएं। मतदाता सूची की जांच और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हर बूथों पर कार्यकर्ता बीएलओ से संपर्क कर सुनिश्चित करें कि वैध और युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं या नहीं। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया जिले में पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ की जा रही है, ताकि समय रहते सभी वैध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकें। इस कार्य के लिए पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी...