बहराइच, नवम्बर 28 -- बहराइच, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर कार्यक्रम के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-283 नानपारा अन्तर्गत 56.59 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाने पर निर्वाचन आयोग द्वारा उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी के प्रयासों की सराहना की गई है। आयोग द्वारा न सिर्फ उप जिलाधिकारी के प्रयासों की सराहना की गई बल्कि उनसे संवाद करते हुए अपनायी गयी रणनीति के बारे में भी जानकारी हासिल की। एसडीएम नानपारा जौहरी ने आयोग को बताया कि जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सर्वप्रथम गणना प्रपत्र (इम्युरेशन फार्म) के वितरण, भरे हुए प्रपत्रों को प्राप्त करने तथा मतदाताओं से प्राप्त होने वाले गणना प्रपत्रों डिजिटाईज़ेशन हेतु डे-बाई-डे का लक्ष्य निर्धारित कर इस बात पर फोकस किया गया कि किसी भी स्तर पर को का...