शामली, नवम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के संबंध में कांग्रेस पार्टी ने अपने पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने हेतु ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला में एआईसीसी के संजय दीक्षित सहित कई वक्ताओं ने प्रतिभाग किया और प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी विस्तार से साझा की। रविवार को ऑन लाईन कार्यशाला में एसआईआर की प्रक्रिया, आने वाली चुनौतियों तथा उनके समाधान पर व्यापक चर्चा हुई। प्रतिभागियों ने यह भी सवाल उठाया कि राज्य में फिलहाल चुनाव न होने के बावजूद आयोग कम समय में प्रक्रिया पूरी कराने पर क्यों जोर दे रहा है। इसके बावजूद पदाधिकारियों को पूरी सजगता के साथ अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए। कार्यशाला में पार्टी द्वारा नियुक्त बीएलए की जिम्मेदारियों एवं अधिकार क्षेत्र क...