छपरा, जुलाई 22 -- हर एक छूटे हुए मतदाता तक पहुंचने के लिए मिशन मोड में मुहिम जारी बीएलओ व् राजनीतिक दलों के बीएलए सभी छूटे हुए मतदाताओं को ढूंढ़ने में लगे छपरा , नगर प्रतिनिधि। सारण में अबतक 90.36 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अपलोड हो चुके हैं। हर योग्य व्यक्ति निर्वाचक सूची में शामिल हो के ध्येय से जिले में गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने दी। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 31 लाख 34 हजार 108 मतदाता हैं। अबतक कुल 28 लाख 31 हजार 840 मतदाताओं के गणना फॉर्म डिजिटाइज्ड किए गए जा चुके हैं। मात्र तीन लाख दो हजार 268 फॉर्म शेष हैं। इसमें से 55 हजार 23 मृत, 14 हजार 383 दोहरी प्रविष्टि, 57 हजार 336 स्थायी रूप से स्थानांतरित और 24 हजार 605 अनुपस्थित मतदाता अबतक बीएलओ द्वारा चिन्हित किए ग...