कुशीनगर, दिसम्बर 2 -- कुशीनगर। एसआईआर के तहत जारी गणना प्रपत्रों को भरवाने और कलेक्ट करने का कार्य तेजी से चल रहा है। जिले में अब तक लगभग 68.02 फीसदी मतदाताओं के गणना प्रपत्र जमा हो चुके हैं। शेष मतदाताओं से जल्द सहयोग करने की अपील की गई है, ताकि समयबद्ध ढंग से सभी विधान सभाओं की मतदाता सूची संशोधित की जा सके। एसआईआर को लेकर जिले से लेकर ग्राम स्तर तक के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की निगरानी और समीक्षा कर रहें है। वह सभी को बूथों पर पहुंच निरीक्षण कर मतदाताओ के गणना को जल्द से जल्द भरकर जमा करने में लगे है। वहीं सोमवार को दोपहर 2 बजे तक कुल 18 लाख 33 हजार 175 गणना प्रपत्र कलेक्ट किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...