प्रयागराज, नवम्बर 27 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के साथ ही निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की मैपिंग का निर्देश भी दिया है। यानी वर्ष 2003 में मतदाता जिस विधानसभा में थे वो अब कहां हैं। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अब डिजिटाइजेशन का काम तेज किया गया है। गुरुवार शाम तक 46 लाख 92 हजार 860 मतदाताओं में से 17 लाख 49 हजार 149 मतदाताओं के गणना प्रपत्र को डिजिटलाइज कर लिया गया। यानी कुल 37.27 फीसदी प्रपत्र डिजिटाइज हो चुका है। लेकिन 15 लाख 56 हजार 550 मतदाता प्रपत्रों की मैपिंग की जा सकी है। अब समस्या यह है कि चार दिसंबर तक इसकी मैपिंग करना भी चुनौती बन गया है। गुरुवार शाम को जारी हुई सूची में 66555 मतदाता ऐसे मिले हैं, जिनकी इन 22 वर्षों में मौत हो चुकी है। इनका नाम भी कटा नहीं था। इनका नाम काटने की प्रक्रिया चलेगी। 10154 मतदात...