कुशीनगर, नवम्बर 23 -- कुशीनगर। मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, इसे लेकर सक्रियता बढ़ती जा रही है। उच्चाधिकारी हर दो घंटे पर इसका अपडेट ले रहे हैं। शनिवार को दोपहर दो बजे तक 3,05,736 गणना प्रपत्र जमा हो गए थे। मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का गणना प्रपत्र तय समय सीमा में तैयार करके जमा करना प्रशासन और निर्वाचन विभाग के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। क्योंकि जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, उन्हें 2003 की मतदाता सूची से विवरण भरना है। इसमें जटिलता के कारण लोग परेशान हैं। क्योंकि कुछ सूचनाएं ऐसी मांगी जा रही हैं, जिन्हें जुटाना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। दूसरी तरफ गणना प्रपत्र सभी मतदाताओं से भरवाकर 4 दिसंबर तक जमा कर देना है। करीब 12 दिन का समय...