अलीगढ़, नवम्बर 5 -- फैक्ट फाइल 04 दिसंबर तक बीएलओ उपलब्ध कराएंगे फार्म 09 दिसंबर को होगा आलेख्य प्रकाशन 09 दिसंबर से 08 जनवरी तक प्राप्त की जाएंगी दावे एवं आपत्तियां 07 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का होगा अंतिम प्रकाशन अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर जिले की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) मंगलवार से शुरू हो गया। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि 04 नवंबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर फार्म उपलब्ध कराएंगे। 09 दिसंबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। 09 दिसंबर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी एवं 09 दिसंब...