अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर विधानसभा की 2003 की मतदाता सूची एनआईसी की साइट पर गुरूवार को अपलोड कर दी गई। तमाम लोगों ने साइट के लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। वहीं एसआईआर के फार्म भरने को लेकर लोगों में जो संशय है, उसे दूर करने के लिए बीएलओ से संपर्क किया जा रहा है लेकिन कई क्षेत्रों में अभी बीएलओ पहुंचे ही नहीं हैं। मतदाता सूची की विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू है, जो 4 दिसंबर तक चलेगी। इस दौरान सभी मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म भरने हैं। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) आपके घर पहुंचकर ये फॉर्म देंगे। यदि वो नहीं पहुंचते हैं तो आप खुद भी उनसे संपर्क कर सकते है। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि एसआईआर को लेकर मतदाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्हें सिर्फ एसआईआर फॉर्म भरना है। फॉर्म में ...