महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। देश के अंतिम छोर पर बसे जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में 19 लाख 92 हजार 459 मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र वितरण का कार्य तो पूरा हो गया है लेकिन उसे भरने की प्रक्रिया में अव्यवस्था ने ग्रामीणों को परेशान कर दिया है। खासकर 2003 के बाद शादी कर आई महिलाओं को पुरानी सूची से लिंकिंग की उलझन सता रही है। कई मतदाताओं की शिकायत है कि मतदाता सूची में उनका नाम है लेकिन गणना प्रपत्र नहीं मिला है। बीएलओ का कहना है कि एसआईआर के लिए समय सीमा कम दी गई है। 19.92 लाख मतदाताओं को प्रपत्र वितरण करना व उसे भरवाकर वापस लेना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। जरूरत पर नहीं मिल रहे बीएलओ व बीएलए, वोटर परेशान जिले की कुल अनुमानित जनसंख्या करीब 34 लाख है। इसमें ग्रामीण आबादी 85 फीसदी से अधिक है। पांच व...