प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के दो दिन बचे हैं। इन दो दिनों में 11 लाख 68 हजार 71 अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत (एएसडी) मतदाताओं की तलाश करनी होगी। 12 दिसंबर को डिजिटाइजेशन का काम पूरा होने के बाद से अब तक जिले में 22369 खोए मतदाता मिल गए हैं। जिसके बाद वर्ष 2025 की जिस मतदाता सूची से मिलान किया जा रहा है, उससे 75.11 फीसदी वोटरों का मिलान पूरा हो चुका है। आखिरी दो दिन जिलाधिकारी ने अफसरों को सभी काम छोड़कर इसी में जुटने का निर्देश दिया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसआईआर अभियान का पहला चरण 26 दिसंबर तक चलेगा। चार नवंबर को अभियान शुरू हुआ था तो वर्ष 2025 की मतदाता सूची के अनुसार जिले में 46 लाख 92 हजार, 860 मतदाता थे। इसमें से अब तक 35 लाख 24 हजार 851 मतदाताओं का ड...