गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- गाजियाबाद। जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में बड़ी संख्या में मतदाताओं के पते बदलने की बात पता चली है। सबसे अधिक मतदाता साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से स्थानांतरित हुए। वहीं, दूसरे नंबर पर मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र रहा। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 28,37,991 पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें से तीन लाख से लोग पुराने पते पर नहीं मिल रहे। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक करीब 17 फीसदी यानी 1,77,183 मतदाताओं ने अपने पते बदल लिए हैं। यह संख्या जिले में दर्ज सबसे बड़ा बदलाव दर्शाती है। वहीं, मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र में 13 फीसदी यानी 57,701 मतदाताओं ने अपना निवास स्थान बदला है। इसके अलावा गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में 10.38 फीसदी, यानी 48,6...