कानपुर, दिसम्बर 1 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। चुनाव आयोग ने गणना प्रपत्र भरने के लिए लगातार जूझ रहे मतदाताओं को बड़ी राहत दी है। अभी तक बचे 44% (करीब साढ़े 15 लाख) मतदाता अब 11 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भर सकेंगे। इससे रात-दिन काम कर रहे बीएलओ और प्रशासनिक अफसरों को भी राहत मिली है। अभी तक कानपुर की 10 विधानसभाओं में 56% मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भर चुके हैं। सूची का प्रकाशन अब नौ के बजाए 16 दिसंबर को होगा। 35.38 लाख मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरने का समय चार दिसंबर तक था। चुनाव आयोग ने रविवार को एक हफ्ते का समय बढ़ाकर अफसरों के साथ मतदाताओं को राहत दी है। रविवार को छुट्टी के बावजूद भी कार्यालय व स्कूल खुले रहे। सभी जगह पर गणना प्रपत्र को अपलोड करने का काम होता रहा। दो विधानसभा में एक एडीएम को तैनात किया गया। सभी वार रूम में बीएलओ को बैठाकर गण...