बिजनौर, अक्टूबर 30 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि प्रदेश में इसके पहले विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण वर्ष 2003 में हुआ था। लगभग 22 वर्ष के अंतराल के बाद पुन: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जा रही है। जनपद में मतदाता सूची को शुद्ध व समावेशी बनाने के लिए विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (एसआईआर ) का कार्य 28 अक्टूबर दिन मंगलवार से शुरू हो गया है। गुरुवार को डीएम, जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अहर्ता तिथि 1.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक मे बताया गया कि यह पुनरीक्षण आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों और समय-सार...