कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के फार्म के शत-प्रतिशत सत्यापन के लिए डीएम के निर्देश पर सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत रविवार को सभी परिषदीय विद्यालय खोले गए। संडे को भी गुरू जी स्कूल पहुंचे। मनमसोस कर ही वह स्कूल गए, लेकिन उनकी मौजूदगी ने बीएलओ को बड़ी ताकत दी और काफी हद तक कार्य पूर्ण भी हुआ। एसआईआर के कार्य के लिए डीएम डॉ. अमित पाल के निर्देश पर बीएलओ की मदद के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं। शत-प्रतिशत फार्म का सत्यापन हो जाए और उसकी डाटा फीडिंग हो जाए, इसके लिए बीएसए कमलेंद्र कुमार कुशवाहा के निर्देश पर रविवार को सभी परिषदीय विद्यालय खोले गए थे। हालांकि बीएसए का यह निर्देश शिक्षकों को नागवार गुजरा था, लेकिन एसआईआर की महत्ता को देखते हुए रविवार को सभी शिक्षक स्कूल पहुंचे। ये बात दूसरी रही कि लोग र...