बरेली, नवम्बर 30 -- एसआईआर कार्य में तेजी के लिए जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों को रोजाना शाम पांच बजे तक खोला जाएगा। यह आदेश डीएम ने एसआईआर की धीमी प्रगति को देखते हुए दिया है। बीते दिनों हुई समीक्षा बैठक में शहर और अन्य विधानसभाओं में एसआईआर के कार्य की धीमी गति पाई गई थी। बीएसए डॉ. विनीता ने बताया कि समीक्षा में यह भी सामने आया कि बीएलओ के सहयोग के लिए तैनात शिक्षक विद्यालय समय समाप्त होते ही चले जाते हैं, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पहले की तरह ही दोपहर तीन बजे तक छुट्टी कर दी जाएगी। इसके बाद सभी शिक्षक शाम पांच बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर गणना प्रपत्र फीडिंग में बीएलओ का सहयोग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...