बिजनौर, नवम्बर 4 -- बिजनौर। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एसआईआर कार्यक्रम को सुव्यवस्थित, पारदर्शी, और शुद्धता पूर्वक संपन्न करने के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की आवश्यकता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1951 से 2004 तक 8 बार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण किया जा चुका है। प्रदेश में अन्तिम विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण वर्ष 2003 में किया गया था। उन्होंने निर्देश दिए की एसआईआर कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं बूथ लेवल अभिकर...