मेरठ, दिसम्बर 31 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद अब वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन छह जनवरी को होगा। छह जनवरी को ड्राफ्ट प्रकाशन में जिले के 6.65 लाख से अधिक वोटर का नाम कटा होगा। 2.75 लाख से अधिक वोटर का 2003 के वोटर लिस्ट से मैपिंग न होने के कारण नोटिस जारी करने की कार्रवाई होगी। आयोग से जारी सूचना के अनुसार पहले 31 दिसंबर को वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन होना था, जिसे अब छह जनवरी 2026 कर दिया है। छह जनवरी को ड्राफ्ट प्रकाशन के साथ छह जनवरी से छह फरवरी तक दावे-आपत्तियां ली जाएंगी। छह जनवरी से 27 फरवरी तक मैपिंग नहीं होने वाले 2.70 लाख से अधिक मतदाताओं को नोटिस, दावे-आपत्तियों के निस्तारण की कार्रवाई होगी। छह मार्च को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन होगा। आयोग से जारी आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार मेरठ जिल...