सहारनपुर, नवम्बर 17 -- विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआईआर)अभियान में लापरवाही बरतने पर बीएलओ पर सख्त कार्रवाई की गई है। सोमवार को निर्वाचक रजिस्ट्री अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को 17 आंगनबाड़ी, 10 अध्यापक के वेतन रोकने के संबंध में एक पत्र भेजा है। रामपुर मनिहारान विधानसभा 06 निर्वाचक रजिस्ट्री अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 4 नवंबर से गणना प्रपत्रों का वितरण बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। 17 नवंबर तक भी बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र वापस प्राप्त कर बीएलओ ऐप पर अपलोड नहीं किया गया है। जिस पर 27 बीएलओ का वेतन रोके जाने के संबंध में पत्र भेजा गया है। एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य में 27 बीएलओ द्वारा लापरवाही बरतने पर...