मेरठ, नवम्बर 12 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर संचालित मतदाता विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) में लापरवाही बरतने वाले 15 बीएलओ से एसडीएम ने स्पष्टीकरण मांगा है। सभी को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी निर्धारित समयसीमा में सुधार नहीं करता या फील्ड में सक्रियता नहीं दिखाता तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले 15 बीएलओ से स्पष्टीकरण का मांगा गया है। उधर, एसआईआर कार्यक्रम में ड्यूटी करने से बीएलओ बचते दिखाई दे रहे हैं । एसडीएम को जनप्रतिनिधियों से पत्र लिखवाकर ड्यूटी से हटने की सिफारिशें भी कराई जा रही हैं। इतना ही नहीं स्वास्थ्य कारणों के चलते कई शिक्षिकाओं के परिजन एसडीएम कार्यालय के यहां ड्यूटी कटवाने के लिए चक्कर का...