कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता एसआईआर का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने के लिए रविवार को भी विद्यालय खुले रहेंगे। शनिवार की देर शाम बीएसए ने इसका निर्देश जारी किया। साथ ही सभी बीईओ को निर्देश दिया कि वह सुबह से ही विद्यालयों की जांच शुरू करेंगे। यदि प्रधानाध्यापक व अन्य स्टाफ लापरवाही करते हैं तो उनके खिलाफ रिपोर्ट भेजेंगे। एसआईआर फार्म का सत्यापन का कार्य तेज हो चुका है। चार दिसंबर तक हर हाल में सभी फार्म का सत्यापन करके उनका डाटा फीड करना है। अभी तक 62 फीसदी से अधिक का कार्य पूर्ण हो चुका है। समय कम बचा है। इसको देखते हुए डीएम डॉ. अमित पाल ने सभी मातहतों पर शिकंजा कस दिया है। कार्य पूर्ण कराने के लिए बीएसए कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने रविवार को सभी परिषदीय विद्यालयों को खोलने का निर्देश जारी किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि विद्या...