प्रयागराज, नवम्बर 5 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू होते ही अब बीएलओ को तत्काल प्रभाव से प्रपत्रों को घर-घर पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। उनसे प्रतिदिन की कार्यवाही की रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रयागराज जो कि विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश में सबसे बड़ा जिला है, बताया जा रहा है कि प्रपत्र पहुंचाने में जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है। यहां दो दिनों में छह विधानसभा क्षेत्रों में प्रपत्र पहुंचाए जा चुके हैं। सभी जगह इसकी क्या तैयारी है, इससे जानने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा गुरुवार शाम तीन बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक लेंगे, उनके सामने अब तक की कार्यवाही को रखा जाएगा। मतदाता सूची में सुधार के लिए एसआईआर की प्रक्रिया चार नवंबर से शुरू हो चुकी है। पहले दिन...