रामपुर, नवम्बर 25 -- बिलासपुर, संवाददाता। ग्रामीणों ने बीएलओ पर मानक के अनुसार एसआईआर के फार्म न भरने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के विपरीत पात्र मतदाताओं का केटेगरी तीन में ऑनलाइन रजिस्टर किया जा रहा है। जबकि केटेगरी एक और दो में उनका रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है। जनपद से लेकर गांव तक में, एसआईआर का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। कर्मचारी सुबह होते ही नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में निकल जाते हैं और लोगों का एसआईआर में रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। समय कम होने की वजह से प्रशासन द्वारा इस कार्य को पहली प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। इसी बीच ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने बीएलओ पर आरोप लगाया है और एसआईआर फार्म मानक के अनुसार भरे जाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ज...