मेरठ, दिसम्बर 17 -- मवाना। मवाना तहसील सभागार में मंगलवार दोपहर एसडीएम संतोष कुमार सिंह ने बीएलओ एवं सुपरवाइजरों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। इसमें मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं अद्यतन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। एसडीएम ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे दोबारा क्षेत्र में जाकर प्रत्येक मतदाता के घर संपर्क करें ताकि किसी का नाम मतदाता सूची में शामिल करने से न रह जाये। अब तक हस्तिनापुर विधान सभा क्षेत्र के 3,52,164 मतदाताओं में से 2,86,533 मतदाताओं के नाम कंप्यूटर में फीड हो चुके है। इनके अलावा 65631 मतदाताओं के आवासों पर दोबारा से बीएलओ व सुपरवाइजरों को भेजने के आदेश दिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 65 हजार मतदाताओं के नाम सूची से काटे जाएंगे। हालांकि, अभी यह ...