पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पीलीभीत। एसआईआर के अंतर्गत अब विशेष वाहनों को शहर समेत अन्य क्षेत्रों में लगाया गया है। ताकि जन जागरूकता लाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा सके। पहला चरण चार दिसंबर को खत्म होने से पहले ही सभी डिजीटलाइज्ड फार्म को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रसून द्विवेदी ने अतिरिक्त मजिस्ट्रे व नायब तहसीलदार के अलावा कृषि विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में लाउडस्पीकर लगे वाहनों को रवाना किया। इसमें हर किसी को एसआईआर के महत्व और इसके प्रभाव को बताया गया है। बता दें कि जिले में सदर तहसील और बीसलपुर क्षेत्र में कुछ 96 स्थानों को चिन्हित किया गया है। जहां काम अपेक्षाकृत सुस्त है। इसी क्रम में अधिकारियों ने निर्देशित किया है कि जहां लापरवाही हो रही है। इसकी विशेष रिपोर्ट बना कर दी जाए। मतगणन प्रपत्...