प्रयागराज, नवम्बर 30 -- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत फॉर्म भरवाने में राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा है। डीएम ने रविवार को संगम सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। 50 फीसदी से अधिक फॉर्म डिजिटलाइजेशन होने की जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्य में जो भी समस्या आ रही है, उसकी जानकारी दें, जिससे समस्या का निराकरण शीघ्र किया जा सके। शहर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में फॉर्म भरने की गति बेहद धीमी होने पर चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बूथों पर प्रगति कम है, वहां अतिरिक्त नोडल अधिकारी, जोनल अधिकारी एवं नगर निगम की टीम को संबंधित ईआरओ के साथ लगाया गया है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपने-अपने बूथ लेवल एजेंटों को सक्रिय करने का आह्वान करते हुए कहा कि एसआईआर का कार्य अत...