प्रयागराज, नवम्बर 30 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। एसआईआर के तहत रविवार को प्रपत्रों का डिजिटलाइजेशन 50 प्रतिशत पार कर गया। साप्ताहिक अवकाश के दिन 51.45 प्रतिशत प्रपत्रों का डिजिटिलाइजेशन हो चुका है। डिजिटलाइजेशनरके साथ अब प्रपत्र वितरण का काम भी सोमवार तक पूरा होने की संभावना है। शनिवार शाम तक 46.88 प्रतिशत प्रपत्रों को डिजिटलाइज किया गया था। एक दिन में 4.77 प्रतिशत प्रपत्र डिजिटिलाइज किया गया। जिले में 46 लाख, 92 हजार 860 लोगों को प्रपत्र वितरण करने का लक्ष्य है। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से अबतक 46 लाख, 53 हजार 482 लोगों को फॉर्म वितरित किया जा चुका है। प्रवत्र वितरण का आंकड़ा अब 99.16 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इलाहबाद उत्तर और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र सबसे अधिक में 99.91 प्रतिशत प्रपत्र वितरित किए गए हैं। प्रपत्र वितरण और डिजिटल...