हमीरपुर, जनवरी 16 -- हमीरपुर, संवाददाता। 4 नवंबर से 26 दिसंबर तक चले विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में जनपद की हमीरपुर-राठ विधानसभा के कुल 53791 मतदाताओं के नाम मैप न होने के कारण अब इन मतदाताओं को नोटिस भेजकर पात्रता साबित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। पहली सुनवाई 21 जनवरी से होगी। संबंधित मतदाताओं को अपने ब्लाक या तहसील में पहुंचकर संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) के सामने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 13 किस्म के अभिलेखों में से किसी एक को प्रस्तुत करना होगा। बता दें कि जनपद की दोनों विधानसभाओं में 4 नवंबर से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान शुरू हुआ था। बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाताओं को फार्म उपलब्ध कराए थे। इसके बाद लगातार मतदाताओं से संपर्क करके उनके भरे हुए फार्म जमा कराने के बाद उन्हें ऑनलाइन अपलोड किया ग...