बस्ती, जनवरी 24 -- बस्ती। विधानसभा क्षेत्र के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के बाद नोमैप वाले मंडल के 1.15 लाख मतदाताओं को नोटिस दिया गया है। पहले तीन दिन में हुई सुनवाई के दौरान 7833 मतदाताओं ने नोटिस के सापेक्ष अपने प्रमाण-पत्र जमा किए हैं, जिसके चलते उनके दावे को स्वीकार कर लिया गया है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में 2003 की सूची से नोमैप मतदाताओं को नोटिस दी गई है। बस्ती जनपद में अभी तक 57713, सिद्धार्थनगर में 40618 और संतकबीरनगर में 17162 मतदाताओं को नोटिस सर्व कर दी गई है। इस नोटिस के सापेक्ष 23 जनवरी को दोपहर दो बजे तक बस्ती में 5431, सिद्धार्थनगर में 1523 और संतकबीरनगर में 879 मतदाताओं ने अपने प्रमाण दिया। इस प्रमाण पत्रों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया है। इनके प...