अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) पूरा करने की अंतिम तिथि नजदीक आने से बीएलओ दिन-रात इसी कार्य में जुटे हुए हैं। नाश्ता, खाना छोड़कर बीएलओ गणना प्रपत्र भरवा रहे हैं। 12 घंटे की ड्यूटी कर सभी वोटरों के घरों पर पहुंच रहे हैं। कई जगह बीएलओ को वोटरों द्वारा फार्म नहीं भरे जाने पर निराशा हाथ लग रही है। जिले में 22 साल के बाद शुरू हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। मतदाताओं का भरपूर साथ नहीं मिल रहा है। मतदाता गणना प्रपत्र को ठीक से नहीं भर रहे हैं। वर्ष 2003 में परिवार में कौन-कौन मतदाता था। उनके नाम का उल्लेख नहीं कर रहे हैं। यहां तक फोटो लगाने से लेकर हस्ताक्षर भी नहीं कर रहे हैं। पूर्व में किस बूथ के मतदाता थे, इसका भी जिक्र नहीं कर रहे हैं...