बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति ने तहसील सदर एवं तहसील खुर्जा सभागार में बैठक आयोजित की। बैठक में संबंधित बीएलओ से अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई। डीएम ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि भरे हुए गणना पत्रकों को प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित करते हुए एकत्रित करें और बीएलओ एप के माध्यम से समयबद्ध रूप से डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 2025 की मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं का अधिक से अधिक 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग किया जाए। सुपरवाइजरों को निर्देश दिए गए कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर बीएलओ के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा एवं सत्यापन करें। एईआरओ ...