अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को अपडेट करने और मतदाताओं की पात्रता सत्यापित करने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य यानी एसआईआर सर्वे कराया जा रहा है। जिसके लिए चुनाव आयोग ने 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक की समय सीमा तय की है। ऐसे में दूसरे जिलों से ब्याहकर आईं बहुओं का डिटेल जुटाने में मुश्किलों से मतदाता जूझ रहे हैं। एसआईआर फार्म में मतदाताओं का विस्तृत पारिवारिक विवरण भरना अनिवार्य है। फार्म में पिता-अभिभावक का नाम, माता का नाम और दोनों के वोटर नंबर लिखने की शर्त ह। ऐसे में कई घरों में विवाहपूर्व दस्तावेज न होने से बहुओं का पूरा ब्यौरा तैयार नहीं हो पा रहा है। जिलेभर में अधिकारी और कर्मचारी भी एसआईआर सर्वे के कार्य में जुटे हुए हैं, लेकिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कर रहे बीएलओ को ...